Monday 4 May 2020

कोरोना वॉयरस ही नहीं अब कोरोना बीयर से भी लोग खा रहे खौफ

कोरोना बीयर की बिक्री घटी
रायपुर.
कोरोना वॉयरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके साथ ही अपने ही नाम के एक ब्रांडेड बीयर को भी तगड़ा झटका दिया है। दुनियाभर में कोरोना बीयर की काफी डिमांड रहती है, लेकिन अब इसमें कमी आ गई है। लोग कोरोना वॉयरस के चलते कोरोना बीयर पीने से भी खौफ खा रहे हैं। कोरोना बीयर बहुत पहले से मार्केट में आ रही है और अचानक चीन के वुहान में आए वॉयरस का नाम भी कोरोना हो गया। इससे बीयर बिक्री प्रभावित हो गई है। इसकी बड़ी वजह कोरोना वॉयरस का पूरी दुनिया में संक्रमण होना है। कोरोना के नाम से ही बीयर भी होने के कारण लोग इसे खरीदने से हिचकने लगे हैं। कोरोना वॉयरस का नाम कोरोना बीयर से मिलता-जुलता होना केवल इत्तेफाक है। इसके चलते कोरोना बीयर बेचने वाले को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बताया जाता है कि कोरोना वॉयरस संक्रमण का खौफ इतना है कि इसी के नाम से बिक रहे ब्रांडेड कोरोना बीयर को लेकर लोगों की रुचि कम हो गई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना बीयर मेक्सिको में बनता है। कोरोना बीयर युवाओं में ज्यादा लोकप्रिय है। बीयर पीने वालों की संख्या पिछले दो साल के मुकाबले सबसे ज्यादा घटी है।
यह है प्रमुख कारण
कोरोना वायरस से मिलता-जुलता नाम, इस कारण लोग कोरोना बीयर पीने से हिचक रहे
सोशल मीडिया पर कोरोना के नाम से कई मीम्स और वीडियो की बाढ़ सी आ गई है
'कोरोना बीयर वायरस' और 'बीयर कोरोना वायरस' नाम से ऑनलाइन सर्च बढ़ना
कोरोना बीयर बनाने वाली कंपनी शेयर में गिरावट होना
अमेरीका में ज्यादा डिमांड
सूरज के आभा मंडल के चारों ओर दिखने वाला चमकीला रंग कोरोना कहलाता है। इसी के आधार पर बीयर का नाम कंपनी ने कोरोना बीयर रखा था। उसका कोरोना वॉयरस से कोई लेना-देना नहीं है। एक रैंकिंग के मुताबिक कोरोना बीयर अमेरिका में तीसरा सर्वाधिक लोकप्रिय बीयर ब्रांड है। अमेरिका में बिकने वाले बीयर ब्रांड में गिनीज पहले और हेनेकेन दूसरे नंबर पर है। इसके बाद कोरोना की सबसे ज्यादा मांग रहती है।
2 लाख से ज्यादा की मौत
कोरोना वॉयरस के चपेट में आने से पूरी दुनिया में 2 लाख 24 हजार 172 लोगों की मौत हो चुकी है। और 31 लाख 75 हजार 207 लोग इस वॉयरस से संक्रमित हैं। उनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। भारत में वर्तमान में कोरोना वॉयरस के संक्रमण से 32 राज्य प्रभावित हैं। भारत में 2 मई की स्थिति में कुल 37 हजार 776 लोग वॉयरस की चपेट में आकर संक्रमित हो चुके हैं। और 1223 लोगों की मौत हो चुकी है। https://chhattisgarhsatyakatha.blogspot.com/2020/05/blog-post.html
सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
कोरोना संक्रमण से बचने प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के अनेक उपाय आजकल मीडिया, सोशल मीडिया में वॉयरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया में इम्यून सिस्टम बढ़ाने के तरह-तरह के उपाय सुझाए जा रहे हैं। ऐसे फल खाने की सलाह दी जा रही है जिनमें विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में हो। बहुत से लोग तो प्रो-बायोटिक्स लेने की सलाह भी दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि ग्रीन-टी और लाल मिर्च से कोविड-19 को कमज़ोर किया जा सकता है। ऐसी तरह-तरह के सलाह और उपाय वॉयरल हो रहे हैं। https://raipurkegothbaat.blogspot.com/2020/04/corona-covid-19.html
सामान्य बीमारियों से अलग है कोरोना
कोरोना संक्रमण और सामान्य खांसी-बुखार में अंतर होता है। हल्की खांसी, नज़ला, बुख़ार, सिरदर्द के लक्षण किसी वायरस की वजह से नहीं होते हैं, बल्कि ये हमारे शरीर की उस प्रतिरोधक क्षमता का हिस्सा होते हैं जो हमें जन्म से मिलती है। बलग़म के ज़रिए बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद मिलती है। बुखार, शरीर में वायरस के पनपने से रोकने का माहौल बनाता है। ऐसे में अगर किसी के कहने पर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीज़ों का सेवन कर भी लिया जाए, तो उसका असल में कोई फ़ायदा होने वाला नहीं है। प्राकृतिक रूप से मौजूद रोग प्रतिरोधकता क्षमता से लाभ मिल सकता है।https://raipurkegothbaat.blogspot.com/2020/04/6.html

No comments: