Friday 3 April 2020

लॉकडाउन में घूमने वालों को पहलवान डीएसपी दे रहे हैं कसरत करने की सजा

रायपुर पुलिस में एक पहलवान डीएसपी से शहर के युवक खौफ खाने लगे हैं। जिधर पहलवान डीएसपी तैनात रहते हैं, उधर गाड़ी लेकर गुजरने से कतराते हैं। सोचते हैं कि डीएसपी साहब की नजर पड़ जाएगी, तो पता नहीं कितना कसरत करवाएंगे? दरअसल डीएसपी साहब ने लॉकडाउन के बीच बिना वजह घूमने वाले युवाओं को अनोखे ढंग से सजा देना शुरू कर दिया है। जहां वे तैनात रहते हैं, उस चौराहे पर कोई युवक बेवजह घूमते या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता मिल जाता है, तो सजा के तौर पर उन युवकों से कसरत करवाते हैं। कसरत ऐसा करवाते हैं कि चंद मिनटों में ही युवकों की सांसें  फुल जाती है। इसके बाद डीएसपी साहब की डांट अलग से पड़ती है।
एसआरपी चौक में तैनात डीएसपी सतीश सिंह ठाकुर ने रोजना की तरह ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले और बेवजह घूमने वाले युवकों का चालान काटने के बजाय अब उन्हें मौके पर ही कसरत करने की सजा देना शुरू कर दिया है। जो भी युवक गलती करता है, उससे पुशअप करवाते हैं। इसके पीछे उनकी मंशा है कि सजा के बहाने युवक कसरत करेंगे। इससे उनका शरीर भी बनेगा। सबके सामने कसरत करने से उन्हें अपनी गलती का एहसास भी होगा। उल्लेखनीय है कि डीएसपी ठाकुर भी रोज दो घंटे कसरत करते हैं। कोरोना वॉयरस के चलते शहर में लॉकडाउन किया गया है।


No comments: